अब मुफ्त में चलाये वॉट्सऐप, सदस्यता शुल्क हुआ बंद
08/07/2016
हाल ही में लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप वॉट्सऐप ने कहा कि वह अब एक डॉलर का सदस्यता फीस लेना बंद कर देगी। इससे दुनिया भर में यूजर वॉट्सऐप का फ्री में प्रयोग कर सकेंगे। अभी तक वॉट्सऐप वार्षिक सदस्यता शुल्क 1 डॉलर (68 रूपये) था। इसका खुलासा करते हुए कंपनी ने बताया कि सदस्यता शुल्क को आने वाले हफ्तों में सभी प्लेटफॉर्म से हटा लिया जाएगा। वर्तमान समय में दुनिया भर में करीब एक अरब लोग व्हॉट्सएप के जरिए अपने दोस्तों और परिवारों के संपर्क में रहते हैं।
वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पर बताया, वह अब सदस्यता शुल्क नहीं लेगी। इसमें आगे कहा गया, ‘हमने कुछ यूजर से एक साल पूरा होने के बाद फीस मांगी, लेकिन जैसे जैसे हम बढ़े, हमने पाया कि यह सोच काम नहीं कर रही है। कई वॉट्सऐप यूजर्स के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं होता है इसलिए आने वाले सप्ताह में हम अपने ऐप के अलग अलग वर्जन से सदस्यता शुल्क लेना बंद कर देगे। अब वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा।’ अब तक वॉट्सऐप के कुछ यूजर्स को एक साल के बाद वार्षिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता था। जहां तक है की अधिकतर यूजर्स से यह शुल्क कभी भी नहीं लिया गया। इसकी जगह हर बार एक साल के लिए मुफ्त सेवा दे दी जाती थी।
इसके साथ ही कंपनी यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स व्यवसायों और संगठनों के साथ आसानी से बातचीत कर सकेंगे। बिजनेस और आर्गेनाइजेशन को वॉट्सऐप से जोड़ने की कोशिश चल रही है। यानी यूसर्स को वॉट्सऐप पर ही बैंक, एयरलाइन और रेलवे की जानकारी पा सकेगे। यूसर्स सीधे संबंधित संस्था से बात कर पाएंगे। साथ ही कंपनी ने बताया है कि राजस्व इक्टठा करने के लिए किसी थर्ड पार्टी विज्ञापन शुरू करने की कोई योजना नहीं है।
POST YOUR COMMENTS