अब अविवाहित महिलाओं की संख्या अधिक होगी
02/07/2016
यदि वर्तमान मानदंडों में परिवर्तन नहीं होता है तो इनके मॉडल के अनुसार कभी भी शादी नहीं करने वाली “45 से लेकर 49 आयु वर्ग की महिलाओं की संख्या में अधिकतर वृद्धि होगी। सन 2010 में यह अविवाहित महिलाओं संख्या 0.07 प्रतिशत थी; जो की सन 2050 में बढ़कर लगभग 9 प्रतिशत के आस पास हो जाएगी”। यूनिवर्सिटी और कॉलेज में शिक्छा प्राप्त की हुई महिलाओं की संख्या सर्वाधिक होगी। इस आधार पर अविवाहित पुरुषों की संख्या भी अधिक होगी। जीसमें विशाल संख्या होगी कम शिछित पुरुषों की।
रिसर्च का तरीका :-
रिसर्च करने वालों ने वर्तमान में होने वाले शादी के तरीके के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इसके लिए रिसर्च करने वालों ने शैक्षिक योग्यता और उम्र जैसी बातों को ध्यान में रखा और इसी के आधार पर “सन 2050” में शादी के तरीके के बारे में अपने विचारों को व्यक्त किए है। रिसर्च करने वालों ने “इंडिया (2005-06), इंडिया-सोशियो इकोनॉमिक सर्वे (1999, 2004) और नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे” के आंकड़ों का अध्ययन भी किया है।
POST YOUR COMMENTS