अफ़ग़ानिस्तान को हराकर भारत ने फुटबॉल चैंपियनशिप पर किया कब्ज़ा
04/07/2016
भारतीय टीम ने दक्षिण एशिया फ़ेडरेशन (सैफ़) फ़ुटबॉल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया है. रविवार को हुए इस फाइनल में भारतीय टीम ने पिछले चैंपियन अफ़ग़ानिस्तान की टीम को 2-1 से हराकर चैंपियनशिप का कप जीत लिया. फ़ुटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने सातवीं बार यह ख़िताबी जीत को हासिल किया है.
निर्धारित समय तक दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर चल रही थी. लेकिन भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने अतिरिक्त समय में अफ़ग़ानिस्तान की रक्षा पंक्ति को छकाते हुए खाली पड़े गोल बॉक्स में गेंद सरकाने में कोई चूक नहीं की. इसी गोल के साथ ही भारत को 2-1 की बढत मिल गई. जिसे भारत ने अंत तक कायम रखा. इससे पहले खेल के 71वें मिनट में अफ़ग़ानिस्तान के ज़ुबैर अमीरी ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई.लेकिन इससे पहले कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम इस गोल का जश्न मना पाती, अगले ही मिनट में भारत के जे जे लालपेखलुआ ने गोल किया और भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी.
POST YOUR COMMENTS