अपने दोस्त की हत्या करने वाला NRI गिरफ्तार…
04/09/2016
कंवरदीप सिंह, शाहजहांपुर
सुखजीत सिंह और मिठ्ठू बचपन में स्कूल में साथ-साथ पढ़ते थे। फिर सुखजीत लंदन चला गया और मिठ्ठू दुबई। अलग-अलग शहर में होने के बावजूद दोनों में दोस्ती बनी रही। यहां तक कि दोनों ने एक साथ पिछले महीने जोधपुर में छुट्टियां मनाई। लेकिन शुक्रवार की रात यूपी के शाहजहांपुर स्थित सुखजीत के गांव मिठ्ठू जा पंहुचा। पुलिस का मानना है कि मिट्ठू ने अपने दोस्त के घर में घुसकर उसके गले को रेत दिया।
मिट्ठू को अंदर आने में मदद करने वाली और कोई नहीं बल्कि सुखजीत की पत्नी रमनदीप थी। पुलिस ने शनिवार को जब मिठ्ठू देश से बाहर जाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा तब गिरफ्तार कर लिया था। एक दोस्त ने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। सुखजीत को यह भनक तक नहीं लग पाई कि उसकी पत्नी रमनदीप उससे बेवफाई कर रही है और इसमें उसका सबसे करीबी दोस्त मिठ्ठू ही शामिल है और उसके भरोसे को तोड़ रहा है।
दो साल पहले सुखजीत अपने पुरे परिवार सहित अपने अजीज दोस्त मिठ्ठू से मिलने दुबई गया था तभी रमनदीप और मिठ्ठू करीब आ गए थे। सुखजीत के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सुखजीत के स्मार्ट फ़ोन ने अहम भूमिका रही। पुलिस को सुखजीत के स्मार्टफोन में सेल्फियां मिलीं जिसमें जोधपुर में खींची गई वह, उसकी पत्नी, उसके दो बच्चे और मिठ्ठू की तस्वीरें थी।
सुखजीत (35 साल) शाहजहांपुर के बसंतपुर गांव का रहने वाला था। कई साल के लिए वह ब्रिटेन चला गया, वहीं उसकी मुलाकात ब्रिटेन में रहने वाली रमनदीप कौर से हुई। दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी और वह दोस्ती प्यार में बदल गयी। तब 2015 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर लिया।
POST YOUR COMMENTS