अंतिम ओवर में 2 छक्के लगाकर, जीत लिया मैच
07/07/2016
फ़िलहाल एशिया कप शुरू होने में अभी कुछ दिन शेष हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अभी क्वालीफाइंग राउंड के मैच फातुल्लाह में खेले जा रहे हैं। क्वालीफाइंग के इस मुकाबलों में अफगानिस्तान और ओमान के बीच एक मैच खेला गया जो बेहद रोमांचकभारा रहा। इसके साथ ही इस मैच का अंत भी उतना शानदार रहा क्योंकि बेहद संजीदा मौके पर मैदान पर उतारे एक बल्लेबाज ने लगातार कई छक्का जड़ दिया। फातुल्लाह में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरी ओमान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन का लक्ष्य बनाया। उसकी तरफ से दो बल्लेबाजों ने फिफ्टी पारियां भी खेली। पहले उतरे बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। 166 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही लेकिन झटकों के बीच ओपनर नूर अली जदरान (63) ने टीम का एक छोर संभाले रखा और स्कोरकार्ड को बनाए रखा।
इस मैच में अफगानिस्तान टीम आराम से जीत की ओर बढ़ रही थी और उसका स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन था यानी अगली 24 गेंदों में मात्र 27 रन बनाने थे। लेकिन अंतिम ओवर डाले जाने तक टीम ने अपने 3 विकेट खो दिए जिसकी वजह से मैच और रोमांचक हो गया। अफगानिस्तान को जीत के लिए आखरी 6 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी लेकिन पारी के 20वें ओवर की पहले गेंद में फिर एक विकेट खो दिया इसके बाद अब अफगानिस्तान को 5 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। मैदान पर उतारे नए बल्लेबाज दवलत जदरान ने लालझेता की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया, जिससे 4 गेंदों में जीत के लिए लक्ष्य हो गया 4 रन। जदरान ने तीसरी गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलते हुए लगातार दूसरा छक्का जड़ते हुए टीम को बड़ी जीत दिला दी। अफगानिस्तान के मुख्य ड्रॉ में इस जीत के साथ ही पहुंचने की संभावना बनी हुई है। क्वालीफाइंग के 3 मुकाबले अभी खेले जाने हैं।
POST YOUR COMMENTS